लम्बे घने बालों के लिए मेहंदी मे लगाए यह चीज, फिर देखे कमाल
लंबे घने बाल किसे पसंद नहीं है. लंबे बाल शरीर की खूबसूरती के चार चांद लगा देते है. बालों को लंबा घना रखने के लिए हमें उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है.बालों को लंबा घना करने के लिए हम कुछ ऐसे केमिकल इस्तेमाल करते हैं जिनकी वजह से हमारे बाल खराब हो जाते हैं.
आज कल के लोगों के बदलते रहन-सहन और खान-पान की वजह से शरीर के अलावा बालों के लिए भी काफी समस्याएं आने लगती है| जिसके कारण आज कई लोगों के बाल कम उम्र में ही पकने या झड़ने लगते हैं|
आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह नुस्खा जिसके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे और घने होंगे.
बादाम के तेल में विटामिन सी, ई और वह सारे तत्व मौजूद होते हैं| जो बालों के पोषण के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं| एक लोहे की कढ़ाई में मेहंदी का पाउडर और बदाम का तेल मिलाकर थोड़ी देर तक पकाएं इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें| जब यह मिश्रण तैयार हो जाए तो नहाने से 1 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले|
उसके बाद किसी हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो ले| इस उपाय को सप्ताह में सिर्फ एक बार करें इससे आपके बाल जल्दी लंबे काले और घने होने लगेंगे|