ऐसा 100 रुपये का नोट कहीं आपके पास तो नहीं है, अगर है तो आप रातों-रात बन सकते है अमीर
मुद्रा एक ऐसी वस्तु है जिसके बदले हम कुछ भी खरीद सकते हैं और मुद्रा पुराने जमाने से ही चली आ रही है| यदि हम बात करें पुराने जमाने की तो पुराने जमाने में राजा महाराजा विशेष प्रकार की मुद्राएं रखते थे| जिनमें वह तांबा, पीतल, चांदी, सोना आदि धातुओं से उनका निर्माण कराया करते थे| लेकिन समय के साथ-साथ उन में भी बदलाव हुआ और आज के इस वर्तमान समय में भारतीय मुद्रा के रूप में कागज के बने हुए नोट जाने जाते हैं| इतना ही नहीं कागज के बने हुए नोट पूरे संसार में चलते हैं| लेकिन हर देश की अलग करेंसी होती है| आप सभी जानते हैं समय के साथ साथ मुद्रा में बहुत से बदलाव हुए हैं और हमारे देश में अंग्रेजों के जमाने से लेकर अभी तक बहुत से नोटों की छपाई हो चुकी है| जिनमें अब तक लगभग सभी नोट बंद हो चुके हैं| लेकिन उन नोटों में से कुछ नोट ऐसे हैं जो अगर आज के दौर में आपके पास हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन बेचकर मालामाल बन सकते हैं| तो आइए जानते हैं उन नोटों के बारे में विस्तार से...
