सुशांत केस में ड्रग एंगल पर रिया चक्रवर्ती ने किए चौंकाने वाले खुलासा
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती शुरू से ही इसमें अपने कनेक्शन पर इनकार करती आई हैं. लेकिन हाल के दिनों में नाकोर्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ पाए गए व्हाट्सएप चैट में रिया के सच का भंडाफोड़ हो गया था. इन चैट्स के जरिए एनसीबी ने ड्रग मामले में शोविक के अलावा सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत समेत अन्य ड्रग पेडलर्स के नाम सामने रखे. इन्हीं में रिया का नाम भी शामिल था.
सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा ने एनसीबी को बताया था कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदते थे. वहीं रिया जिनसे ड्रग्स मंगवाती थीं वे उनके भाई शोविक के पहचान का था. लेकिन रिया ने पहले दिन से ही इस बात से साफ मना किया है. रिया ने पूछताछ में बताया था कि सुशांत 2016 से ही ड्रग्स का सेवन कर रहे थे. वे सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं लेकिन कभी इसका सेवन नहीं किया.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में थीं. सुशांत की मौत के एक महीने बाद भी जब मुंबई पुलिस सुसाइड की वजह ढूंढने में नाकाम रही तो सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए और केस दर्ज किया. रिया के खिलाफ केस की जांच पड़ताल में ही ड्रग्स को लेकर बात सामने आई और एनसीबी ने इसकी पूरी छानबीन की. अब पूरे 86 दिन के बाद 87वें दिन रिया ने ड्रग्स पर कई राज खोले है.