बड़ी खबर: इस राज्य की सरकार JEE, NEET परीक्षार्थियों को देगी मुफ्त ट्रांसपोर्ट सुविधा
JEE, NEET की परीक्षाओं को करवाने का मुद्दा लगातार चर्चा में है। अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने JEE, NEET परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। शिवराज सरकार परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी लाई है। मध्यप्रदेश सरकार ने JEE, NEET के परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए मुफ्त परिवहन व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी खुद छात्रों को ट्वीट करके दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, 'JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है।