सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, बंद कर दिया IPL की आलोचना करने वालों का मुंह
भारतीय बल्लेबाजी लीजेंड सुनील गावस्कर ने उन सभी लोगों को फटकार लगाई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस टूर्नामेंट के खिलाफ जो भी नेगेटिव बातें कर रहे हैं, वह सब जलन की वजह से आ रही हैं। गावस्कर का यह बयान तब आया है, जब आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। अब आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।