पत्रकार रिया से बोला - 'आपके परिवार पर भी सुशांत की हत्या का आरोप है' फिर हुआ ये
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रिया चक्रवर्ती (Riya chakraborty)और उसके परिवार पर ईडी ने अपना शिकंजा कस लिया है. ईडी ने सोमवार को दोबारा रिया और उसके परिवार को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया है. रिया आज सोमवार को अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवती के साथ ईडी ऑफिस पहुंची. जहां तमाम मीडियाकर्मी पहले से ही मौजूद थे. इसी दौरान रिया एक मीडियाकर्मी के सवाल पर भड़क गयी.
दरअसल रिया आज जब ईडी ऑफिस पहुंची तब मीडियकर्मियों ने रिया को घेर लिया. मीडियाकर्मी रिया से उनके ऊपर लगे आरोपों को दोहराते हुए तमाम सवाल करने लगे. इसी बीच जब रिया ईडी ऑफिस के अंदर जा रही थी तभी एक मीडियाकर्मी ने रिया से पूछा आपके परिवार पर भी सुशांत की हत्या का आरोप है. आप क्या बोलना चाहेंगी ? मीडियाकर्मी का यह सवाल सुनते ही रिया भड़की हुई नजर आयी. इस सवाल पर रिया ने रिपोर्टर को पलट कर गुस्से से देखा. रिया शायद रिपोर्टर को इसका जवाब गुस्से से देना चाहती थी. लेकिन भाई शोविक अपनी बहन रिया को संभाल कर कोई भी जवाब देने से रोकते हुए ईडी ऑफिस के अंदर ले गये.