बिपाशा बसु का बड़ा खुलासा, एक बड़े प्रोड्यूसर ने डाली थी गंदी नजर
बिपाशा बसु इंडस्ट्री की सबसे ताकतवर और आत्मविश्वासी एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर के हर पहलु का डटकर सामना किया है और हर अच्छे एक्सपीरियंस को गले लगाया है. हालांकि अब बिपाशा ने एक बुरे समय को याद किया.
ये बिपाशा के करियर के शुरुआत समय की बात है. वे शुरू से ही लोगों के साथ सख्त रही हैं और इंडस्ट्री में इसके चलते कोई भी उनसे बद्तमीजी करने से पहले सोचता था. हालांकि एक बार एक प्रोड्यूसर ने उनसे बदसुलूकी करने की कोशिश की थी.
अपने एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने बताया- मैं बहुत यंग थी और अपने घर में अकेली रह रही थी. मेरी इमेज लोगों के बीच ऐसी लड़की की थी जो किसी की बकवास नहीं सुनती और बहुत तेज है. इसे लेकर बहुत सारे लोग मुझसे डरते थे.
उन्होंने आगे बताया- लेकिन एक बार ऐसा हुआ था. मुझे याद है मैंने एक टॉप प्रोड्यूसर के साथ फिल्म साइन की थी. जब मैं घर वापस आई तो उसने मुझे मैसेज किया, 'तुम्हारी स्माइल को मिस कर रहा हूं.' उस समय मैं बहुत यंग थी तो मुझे ये मैसेज बहुत अजीब लगा.