अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के बीच राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी जारी है. तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले मंगलवार को डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस अब डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी. जो बिडेन ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया, जिसके बाद से ही हर ओर से बधाइयों के संदेश आ रहे हैं.
जो बिडेन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘कमला हैरिस को इस जंग में अपना साथी बनाकर वह काफी खुश हैं, उनकी गिनती देश के सबसे अच्छे सीनेटर में होती है. मैंने इनके साथ काफी लंबे वक्त तक काम किया है, उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए शानदार काम किया और भविष्य को तैयार किया है.’
ऐलान के बाद कमला हैरिस की ओर से भी ट्वीट किया गया और पार्टी का शुक्रिया अदा किया गया. उन्होंने लिखा कि जो बिडेन लोगों को जोड़ने वाले इंसान हैं और अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने यही किया है. मुझे खुशी है कि मैं उनकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हूं और वो जो भी कहेंगे मैं अपने कमांडर इन चीफ की बात मानूंगी.