जम्मू-कश्मीर में 5 दिन से लापता है भारतीय सेना का जवान, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके से लापता सेना के एक जवान का पिछले 5 दिन बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. आपको बता दे कि राइफलमैन शाकिर मंज़ूर अपने परिवार संग ईद मनाने के लिए कश्मीर गए थे.लेकिन दो अगस्त की शाम से वह लापता हैं. बता दे कि शाकिर मंज़ूर 162 बटालियन का हिस्सा हैं. हालांकि, जवान की तलाश में पूरी शोपियां इलाके की छानबीनकी में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुुरू कर दिया।
शोपियां इलाके में आज सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. शोपियां के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि सैनिकों और पुलिसकर्मियों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. आशंका है कि आतंकवादियों ने राइफलमैन का अपहरण कर लिया है. कुलगाम के पास उनकी जली हुई कार मिली है. शक है कि आतंकवादियों ने जवान का अपहरण कर लिया है.
सिपाही की जली हुई कार दक्षिण कश्मीर में रामभामा इलाके के पास मिली थी. घटना के तुरंत बाद शाकिर मंज़ूर के परिवार ने अपील जारी की कि उसे नुकसान न पहुंचाया जाए. यह पहली बार नहीं है कि कश्मीर में अपने घर गए जवानों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं