रिया चक्रोवर्ती समेत इन 4 लोगों को ED का समन, आज होगी पूछताछ

शौविक चक्रवर्ती से इससे पहले सात अगस्त को भी एजेंसी ने कुछ देर के लिए पूछताछ की थी. शनिवार-रविवार की पूछताछ को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शौविक चक्रवर्ती से उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और रिया और सुशांत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई है. धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उसका बयान दर्ज कर लिया गया है.
ईडी ने सात अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्य आरोपी रिया से भी करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. शुक्रवार को ही ईडी ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की थी.