सुशांत के केस में बड़ा खुलासा, इस कारण मौके पर पहुंची थी 2 एंबुलेंस
सुशांत सिंह राजपूत मामलें में आज तक ने बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कई ऐसे रहस्य खुल गए हैं जो अब जांच एजेंसी तक को भी मदद कर सकते हैं. सुशांत केस में दो एंबुलेस की थ्योरी लंबे समय से चल रही है. सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ था कि एक ही जगह दो-दो एंबुलेस को आना पड़ा.
आजतक ने एंबुलेंस मालिक विशाल का स्टिंग ऑपरेशन किया है. विशाल ने बताया है कि 14 जून को घटना वाले स्थल पर दो एंबुलेंस गई थीं. उनके मुताबिक जो एंबुलेंस पहले गई थी, उस में स्ट्रेचर खराब था,इसलिए जल्दी दूसरी एंबुलेंस भेजी गई.
विशाल ने ये भी माना कि इसी वजह से घटना स्थल पर ज्यादा समय लग गया था. वो कहते हैं- मैं जानता हूं जब एक ही जगह पर दो-दो एंबुलेंस पहुच जाएंगी, तो सवाल तो उठेंगी ही
लेकिन हैरानी की बात ये है कि सुशांत के दोस्त संदीप ने लगातार दावा किया था कि उसने खुद एंबुलेंस के ड्राइवर को पैसे दिए थे. अब स्टिंग ऑपरेशन में विशाल ने बताया है कि उसको पैसे सुशांत के मैनेजर सैम्युल मिरांडा ने दिए थे. मतलब संदीप ने जो बताया वो झूठ था.