इस बार का बिजली बिल देखकर उड़ गए हरभजन सिंह के होश, बोले पूरे मोहल्ले का भेज दिया क्या?
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. भज्जी ने इस बार मुंबई में अपने घर के बिजली बिल को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है.
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतना बिल. पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा??? वाह.'
बता दें कि हरभजन सिंह के मुताबिक मुंबई में उनके घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है.