विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और उसके तीन भाइयों को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, बताई पूरी सच्चाई
दहशतगर्द विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और उसके तीन भाइयों पर नजीराबाद पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। बिकरू कांड में असलहा-कारतूस मुहैया कराने और विकास दुबे को फरार कराने की साजिश रचने के आरोप में जय जेल में है। उस पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन केस दर्ज हैं। दो जुलाई को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने जय को जेल भेजा है।
उसने 25 कारतूस, असलहा और 2 लाख रुपये विकास को दिए थे। इंस्पेक्टर नजीराबाद ज्ञान सिंह ने बताया जांच के दौरान जय का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। जिसमें उसके खिलाफ डकैती, बलवा, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्ज केस हैं। वहीं जांच में खुलासा हुआ कि आपराधिक संलिप्तता कर जय ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाई।

इंस्पेक्टर ने बताया बिकरू कांड वाले मामले की जांच जारी है। पुलिस ने जय की संपत्ति संबंधी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से साझा की है। इसके आधार पर दोनों विभागों ने उसकी संपत्तियों की जांच शुरू की है।