बेगम को हुआ कोरोना तो शौहर ने किया पहचानने से इनकार, डेढ़ साल पहले ही हुआ था निकाह
डेढ़ साल पहले ही निकाह हुआ था। घर में नन्हा मेहमान आने वाला था। पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले गया तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इसकी भनक लगते ही पत्नी को अस्पताल में छोड़कर पति भाग निकला।
यही नहीं जब अस्पताल कर्मियों ने उसके नंबर पर कॉल किया तो पत्नी को पहचानने से ही इनकार कर दिया। वहीं सिजेरियन सर्जरी में देरी से बच्चा गर्भ में ही मर गया। इस विपत्ति के बावजूद पीड़िता ने आठ दिन तक अस्पताल में रहकर कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ होकर मायके चली गई।
महिला का कहना है कि पति के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। इंदिरानगर की हिना (24) का निकाह फरवरी 2019 में चांदन गांव निवासी फकरुल के साथ हुआ था। बीते चार जुलाई को उसे डिलीवरी के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया।